आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
बेवक़्त अगर जाऊँगा सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा
जिस दिन से चला हूँ मिरी मंज़िल पे नज़र है
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं ?
तुम ने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा ?
महबूब का घर हो या बुज़ुर्गों कि ज़मीन
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा
ख़त ऐसा लिखा है कि नगीने से जड़े हों
इन हाथों ने लेकिन कोई ज़ेवर नहीं देखा
वो मेरे मसाइल को समझ ही नहीं सका
जिस ने मेरी आंखों में समन्दर नहीं देखा
क़ातिल के तरफ़दार का कहना है कि उसने
मक़तूल की गर्दन पे कभी सर नहीं देखा
बशीर बद्र
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
बेवक़्त अगर जाऊँगा सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा
जिस दिन से चला हूँ मिरी मंज़िल पे नज़र है
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं ?
तुम ने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा ?
महबूब का घर हो या बुज़ुर्गों कि ज़मीन
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा
ख़त ऐसा लिखा है कि नगीने से जड़े हों
इन हाथों ने लेकिन कोई ज़ेवर नहीं देखा
वो मेरे मसाइल को समझ ही नहीं सका
जिस ने मेरी आंखों में समन्दर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखाक़ातिल के तरफ़दार का कहना है कि उसने
मक़तूल की गर्दन पे कभी सर नहीं देखा
बशीर बद्र
No comments:
Post a Comment