31 Mar 2011

कभी चढ़ तो कभी उतर जाएँ

कभी चढ़ तो कभी उतर जाएँ
लहर बन कर मगर किधर जाएँ

इसलिए भी कुरेदा करते हैं
ज़ख्म दिल के कहीं ये भर न जाएँ

दिया है ज़ख्म अब न देना दवा
टुकड़े दिल के न सब बिखर जाएँ

लौट आयें हैं हम तेरे दिल से
आप भी बस अब अपने घर जाए

कौन हमको मानाने आएगा
आप ही रूठ कर अगर जाएँ

दिल "सागर" से लगाये ही रखना
भूल से भी न वो सुधर जाएँ

सीने में ज़ख़्म

सीने में ज़ख़्म उतारे चले गए
जो हमपे गुज़री गुज़रे चले गए

उम्र दराजी की दुआ मिली जब
दूर हमसे हमारे चले गए

वोह आएगा एक दिन मिलने हमसे
नाम उसका ही पुकारे चले गए

सर्द हवा का झोखा कुछ ऐसा चला
काफिला छोड़ बंजारे चले गए

कहाँ देखें वो रोशन चिराग "सागर"
मुद्दतें बीती वोह नज़ारे चले गए
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...