21 Sept 2012

रिश्ते बड़े अजीब

1. लहरों की ज़िद पर क्यों  अपनी शक़्ल बदल लेतीं है ,
दिल जैसा कुछ होता होगा शायद इन चट्टानों में।


2. पत्थर से आदमी के हैं रिश्ते बड़े अजीब,
किसी ने मारी ठोकर , और कोई जल चढ़ा गया।


3. अहदे हाज़िर में शराफ़त नहीं जीने देगी,
फूल इक हाथ में, इक हाथ में पत्थर रखना।
 

1 comment:

  1. पत्थर से आदमी के हैं रिश्ते बड़े अजीब,
    किसी ने मारी ठोकर , और कोई जल चढ़ा गया।

    मेरे एक पुराने शाइर सत्यपाल सक्सेना जी याद आ गए
    उनका ये एक मशहूर शेर है। 1984 मे अक्सर सुनते थे

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...